Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

आस्था_बाली बारिश के विलम्ब से चिंतित किसानो ने माताजी के भोग चढ़ा कर लगाई गुहार,देखे वीडियो

PALI SIROHI ONLINE

ललित वैष्णव/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी

बाली में बारिश आने में विलम्ब से चिंतित किसानो ने आस्था के चलते बाली खेड़ा देवी वारामाजी मन्दिर में किसानों ने क्षेत्र में जल्द अच्छी बारिश की कामना करते हुए मन्दिर में पूजा आराधना कार्यक्रम कर नारेल घी भोग धुप चढ़ा कर ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती कर क्षेत्र में जल्द अच्छी बारिश की कामना की।

इस दौरान जसाराम चौधरी, खीमाराम गहलोत, नथाराम सोलंकी कोटवाल व कानाराम काग जमादारी, गमनाराम चौधरी,
रामलाल सीरवी, खेताराम महाराज, समाज सेवी भंवर लाल, पकाराम देवड़ा, मेघाराम चौधरी,डुगाराम गहलोत, भुराराम, पेमाराम, छतराराम, अमराराम, दिनेश कुमार, चुन्नीलाल, धनाराम परमार, नेनाराम, मानाराम चौधरी, एवं खेड़ा देवी पुजारी प्रकाश ओझा ने पुजा अर्चना कर अच्छी बारिश व खुशाहाली की कामना की।

इस मौके पर बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, उमाराम मांगीलाल चौधरी ने भी पहुच मन्दिर में दर्शन कर अच्छी बारिश की कामना की।गौरतलब है की बाली उपखण्ड के किसी भी क्षेत्र में अभी तक अच्छी बारिश नही होने से किसान और आमजन चिंतित है अगर बारिश की कमी रही तो किसानो को फसलो के लिए तो क्या पीने के पानी की भी समस्या उत्तपन हो जायेगी। इस लिए हर कोई ईश्वर से दुआ कर रहा है बरस बरस म्हारा इंद्र राजा।