Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

जवाई क्षेत्र में ईको फ़्रेंडली फोटोवोक शुक्रवार को आयोजित हुई

PALI SIROHI ONLINE

जवाई क्षेत्र में ईको फ़्रेंडली फोटोवोक शुक्रवार को रखी गई ।

फोटोवोक का आयोजन जवाई टूरिजम पोर्टल के द्वारा रखा गया , इस फोटोवोक के माध्यम से जवाई क्षेत्र में आस पास के लोगों को पोस्टर द्वारा अपने क्षेत्र के बारे में जागरूक किया जिसमें जवाई क्षेत्र को साफ़ रखना , प्रकृति कि धरोहर को बनाये रखना , बांध के जल को स्वच्छ बनाए रखना , प्रकृति ओर इस जंगल को बचाने कि अपनी ज़िम्मेदारी को समझने का संदेश दिया ।

इस फोटोवोक में चामुन्देरी से अशोक मीणा , सुमेरपुर निवासी विक्रम चाँदोरा ,दिलीप मालवीया, महेश मालवीया, आर्यन मेवाड़ा, अविनाश कुमार । दुदनी से रूपेश कलोतरा ।बिसलपुर से राजू सिंह चौहान ।

तखतगढ़ से जय विश्वकर्मा, दक्ष भारद्वाज, बिलाल मोहम्मद , रवि कुमार फ़ोटोग्राफ़रस शामिल हुए ।
आगामी दिनो में ओर भी कई तरह कि गतिविधियाँ जवाई टूरिज़म ऑनलाइन पोर्टल द्वारा प्रकृति व क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए कराई जायेगी ।
जवाई टूरिज़म ऑनलाइन पोर्टल है जिसे स्वयंसेवकों (वोलंटियर) द्वारा संचालित किया जा रहा है ।