Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

नाना गाव में गाव वालो ने नाना पुलिस स्टाफ का किया स्वागत

PALI SIROHI ONLINE

नाना गाव में गाव वालो ने नाना पुलिस स्टाफ द्वारा गोचर भूमी में अतिक्रमण कारियो के विरद्ध कार्यवाही करने पर ग्रामीणों ने थाना अधिकारी भवरलाल माली सहायक थानाधिकारी पुखराज जणवा चौधरी हेड कास्टेबल रमेश कुमार श्रवण सिंह और कास्टेबल सुनील विश्नोई का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हनुमान सिंह राणावत सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल, सुरेश कुमावत, भावेश सोनी ,दलपत सिंह , हरि सिंह, दलपत सिंह देवड़ा, कपूर सिंह सोलंकी, गोविंद भाई,बलवंत सिंह राठौड़, राजु भाई भी मौजूद रहे।