Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

बाली मुंडारा चौमासी चौदस पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना की

PALI SIROHI ONLINE

बाली मुंडारा चौमासी चौदस पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना की

मुंडारा ग्राम में चौमासी चौदस पर छत्तीस वर्ण द्वारा तारावा चौक से ढ़ोल थाली की मधुर थाप संग,

ज्योत कर मंगलगीत गाते, जयघोष लगाते हुए ग्रामीण चामुंडा माताजी मंदिर पहुँचे।

विधिवत पूजा अर्चना कर कर चामुंडा माताजी को पोशाकें धारण करवाई गई। चामुंडा माताजी के साथ कालका माताजी,करणी माताजी, महादेवजी,शनिश्वरजी व ग्राम के अन्य मंदिरों पर देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश व फसल,ग्राम की खुशहाली की मंगल कामनाएं की गई।इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच गोपालसिंह करणोत, नेमाराम चौधरी, जीवाराम चौधरी, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीराराम रावलिया, गुलाबराम चौधरी आदि मौजूद थे।