Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

खुडाला फालना रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में किया वृक्षारोपण

PALI SIROHI ONLINE

खुडाला फालना रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में किया वृक्षारोपण

खुडाला फालना रोडवेज बसस्टेंड परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम मे भामाशाह गजेन्द्र सिह चावडा,प्रहलाद सिह चम्पावत मालारी,अमीत मेहता फालना द्वारा सामूहिक रूप से 40 ट्री गार्ड भेट किये गए एव फालना आगार के कर्मचारीयो द्वारा 150 अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाये।

जिसमे शीशम,अनार,आम,
गुलाब, अमलतास,अंगूर जामुन,मेहन्दी,रेलीया,शेहतुत,निम्बु,जामुन,केला,कणेर,रातरानी,
मोगरा,आदि पौधे लगाए गए।

इस दौरान खुडाला फालना रोडवेज मुख्य प्रबंधक रुचि पंवार ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को अपने आसपास पौधे लगाने व स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु हर स्तर पर बढ़-चढ़कर अपना योगदान करने की अपील की।एवम रोडवेज प्रबंधक यातायात प्रदीप पाल सिह एव निगम कर्मचारीयो जिसमे कैशव सिह देवडा, भवानी सिह खीची,लियाकत खान, देवीदास,मनोहर सिह चम्पावत, थान सिह,जस्सा राम,बद्रीलाल, कैलाश नेण आदि ने अपनी अपनी तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।