PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL CHAMUNDERY
फालना के व्यापारी बंधुओं ने अधिशासी अधिकारी खुडाला फालना नगर पालिका को ज्ञापन देकर सुलभ कंपलेक्स में पड़ी गंदगी के विरोध में अपना विरोध दर्ज करवाया व्यापारी बंधुओं ने यह शिकायत करी सुलभ कंपलेक्स में हर समय सफाई का अभाव रहता है और मल मूत्र सुलभ कंपलेक्स होते हुए बाहर की और आता है निकासी का कोई प्रबंध नहीं है बार-बार शिकायत दर्ज करवाने पर भी निवारण नहीं हो रहा है अधिशासी अधिकारी ने व्यापारी बंधुओं को यह आश्वस्त किया भविष्य में से ऐसी कोई शिकायत दर्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
तथा अपने मातहत कर्मचारियों को सुलभ कांप्लेक्स की सार संभाल की जिम्मेवारी सौंपी इस अवसर पर उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर,पूर्व अध्यक्ष नरपत जैन,अमित मेहता,शांति लाल वैष्णव,प्रिंसपाल सिंह बग्गा,महिपाल सिंह आंकड़ावास,संजय सिरोया,रितेश अगरवाल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
