PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL CHAMUNDERY
फालना पुलिस ने नकली बीड़ी गुटखा के व्यापारी को गिरफ्तार किया एक आरोपी फरार
फालना पुलिस ने पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी व वर्तधिकारी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में फालना थाना अधिकारी ओमप्रकाश कासनिया व पुलिस जाब्ते ने देसाई ब्रदर्स के मैनेजर प्रेम सिंह राठौड़ की सूचना पर कार्यवाही करते हुए फालना कस्बे में भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में असल देसाई बीड़ी व गुटके के मार्क की कॉपी कर उन्हें असल के रूप में बेच रहे रमेश कुमार के कब्जे से वह अशोक नगर निवासी फालना के रहवासी फ्लैट पर भारी मात्रा में नकली बीड़ी व विभिन्न ब्रांड के गुटखो के पैकेट बरामद किये।

पुलिस के अनुसार देसाई बीड़ी के 55 पैकेट मनु बीड़ी के 111 पैकेट लंगर बीड़ी के 20 पैकेट देवासी बीड़ी के 15 पैकेट मिराज तंबाकू के 128 पैकेट विमल पान मसाला के 118 पैकेट तानसेन के 95 पैकेट शंकर छाप तंबाकू के 19 पैकेट छाता स्वदेशी तंबाकू के 26 पैकेट कुल बरामद किए बरामद माल की कीमत करीबन 2 से ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
विजिलेंस ऑफिसर प्रेम सिंह राठौड़ की सूचना आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश कुमार पुत्र वासु मल जाती सिंधी उम्र 55 साल निवासी शीतला माता गली फालना को गिरफ्तार किया वहीं अन्य आरोपी अशोक नागर को पुलिस की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस कार्यवाही में गठित टीम
थाना अधिकारी ओमप्रकाश कासनिया ,हेड कांस्टेबल गणपत सिंह, हेड कांस्टेबल सुमित्रा, प्रवीण कुमार, प्रकाश कुमार ,शंकर देशवाल ,हनसा राम, मुकेश कुमार ,मोहन श्याम