PALI SIROHI ONLINE
ग्राम पंचायत मोरस में फ्लोराइड से बीमारी और उसके बचाव के उपलक्ष में थीमेटिक शो सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस टाटा ट्रस्टस द्वारा लोगों को जागरूक करने के आयोजित किया गया कार्यक्रम में राजस्थान के जाने माने टीवी व फिल्म कलाकार ललेश मेघवाल टीम पहुंची
जिन्होंने फ्लोराइड युक्त पानी पीने से बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में लघु नाटक के जरीये लोगो को बताया कि सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में भाखर के पठार होने से यहां फ्लोराइड की मात्रा अधिक है
इसलिए पानी की जांच हर 6 माह में करवा कर शुद्ध फ्लोराइड मुक्त पानी पीना चाहिये तथा पानी भरने में पुरुषों को भी महिला के समान भागीदारी निभानी चाहिए और अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना चाहिये कार्यक्रम में सी एम एफ संस्था के प्रतिनिधि हडमत सिंह , मंजुला कुंवर नाटक कलाकर शिवराज कल्पेश कुमार किशन कुमार सुमन मेघवाल रेखा राव और ग्रामीण मौजूद रहे ।