Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 25 जुलाई 2021

विरवाड़ा गाव में निःशुल्क ह्दय रोग निदान शिविर का आयोजन हुआ

PALI SIROHI ONLINE

पिण्डवाड़ा निकटवर्ती वीरवाड़ा सरकारी हॉस्पिटल के सामने स्थित वाची हॉस्पिटल पे हार्ट एट्रियम सेंटर के द्वारा निशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार शिविर में 51 लोगो के स्वास्थ्य की जॉच परामर्श व उपचार किया गया। शिविर के दरम्यान शुगर, बी.पी. एवं ई.सी.जी की जांच सेवा भी नि:शुल्क प्रदान की गई। जिन में से 15 मरीजों को हृदय रोग से सबन्धित बीमारियो से बचाव, उपचार को आवश्यक सावधानी बरतने के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की गई।

साथ शिविर में आए अन्य लोगो को जागरुक भी किया गया। शिविर में डा. हिमांशु वर्मा व डॉ. योगेश के साथ मेडिकल टीम द्वारा सेवा दी गई। इस अवसर पर समाज सेवी दिलीप सिंह देवङा, कुलदीप सिंह,पीआरओ डेनिश रावल, योगेश रावल फुलेरा, कुलदीप नागर, भरत सिंह देवड़ा, आशीष माली, श्याम सोनी सहित कई लोगो ने सहयोग किया।