PALI SIROHI ONLINE
बरलुट पुलिस थाने में पहली महिला थानाधिकारी सीमा जाखड़ ने संभाला पदभार,

पत्रकार बंधुओ से की मुलाकात
जावाल। बरलुट थाना क्षेत्र को पहली महिला थानाधिकारी मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। बरलुट थाने में सीमा जाखड़ ने पदभार ग्रहण कर पत्रकार बंधुओ से मुलाकात की। पत्रकार बंधुओ ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए पहली महिला बरलुट थानाधिकारी लगने पर बधाईयां दी।

इस दौरान सीमा झाखड़ ने बताया कि क्षेत्र में मेरी पहली प्राथमिकता कानून की पालना करवाना रहेगा साथ ही महिला ओं एंव अपराधियो पर नकेल कसना रहेगा। वही सीमा जाखड़ ने पुलिस स्टाप से भी थाने के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।