Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 अगस्त 2021

कार की टक्कर से 20 फीट दूर गिरे बाइक सवार,3 की मौत

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर कार ने बाइक सवार पति-पत्नी सहित 3 को जोरदार टक्कर मार दी। तेज टक्कर की वजह से तीनों उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। 2 ने मौके पर और एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी चायला खेड़ा गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद आसपास के गांव वाले आगबबूला गए। उन्होंने चौराहे पर अंडर पास निर्माण और मुआवजे की मांग करते हुए सिक्सलेन हाईवे जाम कर दिया। दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक करीब 2 घंटे यातायात बाधित रहा। मामला गरमाता देख 4 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। उदयपुर से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। दुर्घटना वाना के पास सिक्सलेन हाईवे क्रॉस करने के दौरान हुई।

चुन्नीलाल मेघवाल (50), पत्नी लोगरी (50) और एक अन्य रिश्तेदार महिला उदयपुर से अपने गांव चायला खेड़ा जाने के लिए रवाना हुए थे। वाना कट पर रोड पार करते हुए बाइक को चितौडगढ़ की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और एक अन्य महिला उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरी। हादसे में चुन्नीलाल और लोगरी ने मौके पर दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल प्रेमी बाई की उदयपुर ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद वल्लभनगर, खेरोदा, भींडर सहित चार थानों का अमला और उदयपुर से भी अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने पुलिया बनाने की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी के आला अधिकारी मौके पर करीब 2 घंटे तक समझाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने और पुलिया बनाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में आला अधिकारियों द्वारा जल्द पुलिया बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए