Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 अगस्त 2021

मर्डर कर खाई में फेंका, मिट्‌टी से ढक दी बॉडी,राज खुला तो पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर मंडोर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव दो दिन पुराना होने से उसमें से दुर्गंध आ रही थी। क्षेत्रवासी की सुचना पर मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाने पर बॉडी दो दिन पहले थाने में गुमशुदगी दर्ज व्यक्ति की निकली। शव सड़ने पर स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में जांच में जुटी है।

मिट्‌टी से कर दिया कवर

मंडोर एसएचओ सुरेश सोनी ने बताया कि खेड़ापा थाना क्षेत्र निवासी मोहन राम इलेक्ट्रिक का काम करता था। परिवार ने दो दिन पहले थाने में गुमशुदगी दर्ज कर रखी थी। सूरपुरा डेम के पास बॉडी खाई में पड़ी मिली जिसे मिट्‌टी से ढक दिया गया। बॉडी दो दिन पुरानी होने से विक्षित हो चुकि है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि मृतक को कैसे मारा गया ।

पांव बंधे थे शव के पांव किसी कपड़े से बांध रखे थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मारने के बाद शव यहां लाकर मिट्‌टी में दबाया गया। पुलिस ने फावडे से मिट्‌टी हटा शव बाहर निकाला। एसएचओ ने बाताया कि मामले में जांच की जा रही है। परिजनों से जानकारी ली जा रही है। हालांकि इलेक्ट्रीशियन की किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम के बाद ही बाकि पता चल पाएगा।