Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 अगस्त 2021

क्रेडिट सोसायटी बनाकर 26 करोड़ हड़पे, मास्टर मांइड विजय को तखतगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर/पाली। सुंदरम क्रेडिट को ऑपरेटिव मल्टी स्टेट सोसायटी के 26 करोड़ घोटाले के मास्टर माइंड व 10 थानों के वांटेड रहे विजय रावल ने मंगलवार को जोधपुर हाईकोर्ट में सरेंडर किया। जिसे न्यायालय के आदेश पर तखतगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तखतगढ़ में दर्ज एक मामले में वांटेड हैं। मामले में अब आरोपी संतोष रावल पत्नी विजय व महाप्रबंधक अनिल जोशी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश जारी हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी विजय रावल को करीब दो वर्ष पूर्व मुंबई में दईसर पुलिस ने गिरफ्तार कर पिंडवाड़ा पुलिस को सौंपा था। आरोपी 28 अप्रेल 2021 को ही सिरोही जेल से रिहा हुआ। शेष मामलों में गिरफ्तार के दबाव को देखते हुए आरोपी ने जोधपुर हाईकोर्ट में मंगलवार को सरेंडर किया।

बचत राशि भविष्य में काम आ सके यह सोचकर हजारों निवेशकों ने सुंदर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में 26 करोड़ रुपए जमा करवाए लेकिन निवेशकों के साथ सोसायटी संचालकों ने विश्वासघात किया और राशि जमा राश लेकर रफुचक्कर हो गए। और निवेश अपनी जमा पूंजी वापस पाने के लिए सोसायटी कार्यालयों के चक्कर काटते रहे। आखिर सुंदर क्रेडिट सोसायटी का 26 करोड़ का घोटाला उजागर होने के बाद सिरोही जिले में पिंडवाड़ा, आबूरोड शहर, सदर, माउंट आबू, सरूपगंज, सिरोही कोतवाली, पाली के तखतगढ़ थाने में सोसायटी के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे।

तखतगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि तखतगढ़ निवासी हितेश कुमार पुत्र छोगाराम ने 12 दिसबंर 2017 को न्यायालय के जरिए इस्तगासे के आधार में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उनका आरोप था कि सिरोही की सुन्दर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में उसने एफडी करवाई थी। लेकिन उसे नियत समय पर भुगतान नहीं किया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिरोही के पीडब्यूडी कार्यालय के सामने निवासी दिलीप पुत्र मोहनलाल रावल, विक्रम रावल, विजय रावल, संतोष रावल,

लहरचंद व महाप्रबंधक अनिल जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अनुसंधान करके आरोपी दिलीप रावल को 14 फरवरी 2018 को जैतारण कोर्ट से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी लहरचंद को भी गिरफ्तार कर मामले का अंतिम रिपोर्ट चालान पेश किया था। अब मंगलवार को तीसरे आरोपी सिरोही निवासी विजय पुत्र मोहनलाल रावल ने जोधपुर हाई कोर्ट में सरेंडर

किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी विजय रावल को एएसआई शेषाराम ने सुमेरपुर न्यायालय से गिरफ्तार किया है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपी संतोष रावल पत्नी विजय व महाप्रबंधक अनिल जोशी फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हैं।