Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 अगस्त 2021

पाली-महिला का गहनों से बैग चुराने का आरोपी गिरफ्तार, स्वीकारी 5 वारदातें

PALI SIROHI ONLINE

पाली_औद्योगिक थाना पुलिस ने महिला के गहनों से भरा बैग चोरी करने के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी शातिर पादरी गैंग का हैं। जिन्होंने एक ही दिन में पाली, जोधपुर व बाड़मेर में चोरी की कई वारदातों का अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी से रिमांड के दौरान गैंग के अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। आरोपी चोरी की वारदात के दौराना नाबालिगों का सहारा लेते हैं। मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को भी संरक्षण में लिया हैं।

औद्योगिक थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि 18 अगस्त को मणी नगर निवासी अमीया पत्नी समेलाराम राईका ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मिलगेट बस स्टैंड पर सिरोही जाने के लिए वह अपने परिवार के साथ बस का इन्तजार कर रही थी। इस दौरान उसका मौका देख उसके सोने-चांदी के गहनों का बैग कोई चोरी कर ले गया। बैग में करीब साढ़े नौ तोला सोने के आभूषण, सवा किलो चांदी के आभूषण, 5 हजार नकद व अन्य सामान था। मामले में पुलिस ने पड़ताल करते हुए पादरी गैंग के कोटा जिले के हिरयाखेड़ी (रामगंज मंडी) हाल जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड आकाशवाड़ी केन्द्र के पीछे कच्ची बस्ती निवासी 21 वर्षीय छोटूसिंह पुत्र डिप्टीसिंह पादरी को गिरफ्तार किया। मामले में दो नाबालिगों को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया।

आरोपियों को पकड़वाने में कोतवाली थाने के कांस्टेबल जितेन्द्र वागोरा की अहम भूमिका रही। उन्होंने कई दिनों तक घटना स्थल सहित शहर में आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज बारीकि से खंगाले तथा कड़ी से कड़ी जोड़ संदिग्ध चोर की पहचान कर उच्चाधिकारियों को अहम जानकारी दी। जिस पर आरोपी पकड़ा जा सका।

आरोपी ने मिल गेट बस स्टैंड पर खड़ी महिला का गहनों का बैग चोरी करने के साथ ही 28 अक्टूबर 2020 को पाली के गांधी मूर्ति के निकट एक दुकान से 70 हजार रुपए गल्ले से चोरी करने, पीपाड़ बस स्टैंड पर एक बैग चोरी करना जिसमें 10 हजार रुपए थे, जोधपुर बस मुख्य बस स्टैंड से चोरी की दो वारदातें करना स्वीकार की।