Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 अगस्त 2021

दो लाख के लिए वृद्ध की हत्या, लालच देकर बुलाया, हत्या कर रुपए ले भागे थे आरोपी,गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

पाली-आनंदपुर कालू थाने के बालाड़ा गांव निवासी 78 वर्षीय भालाराम गुर्जर के हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने दो लाख रुपए के लिए वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर शव उसके खेत के निकट लाकर रखने की। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जैतारण वृत्ताधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि 20 सितम्बर की शाम को बलाड़ा निवासी 78 वर्षीय भालाराम गुर्जर पुत्र घीसाराम गुर्जर खेत की रखवाली के लिए जाने का कहकर घर से निकले थे। जिनका 21 सितम्बर की सुबह उनके खेत के निकट शव पड़ा मिला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या गला दबाकर की गई हैं तथा हत्या कर शव यहां लाकर रखा गया।

पुलिस को मौके पर शव घसीटने के निशान व मृतक की बॉडी पर चोट के निशान मिले तथा कपड़े भी फटे मिले थे। जिस पर अनुंसधान शुरू किया गया। शव के आधार पर मुंडावा (जैतारण) हाल बलाड़ा (आनंदपुर कालू) निवासी 22 वर्षीय रोशन पुत्र मदन खान उर्फ माधु खान व अजमेर के कंचन नगर निवासी 32 वर्षीय लियाकत उर्फ आकत खान पुत्र छोटू खान मोयल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिन्होंने भालाराम की हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार रोशन भालाराम का विश्वासपात्र था। जिस पर भालाराम काफी विश्वास करता था। भालाराम के लेन-देन का सारा हिसाब किताब वही रखता था। रोशन के कहने पर भालाराम पूर्व में भी कईयों को रुपए उधार दे चुका था। 20 अगस्त को कॉल कर रोशन ने भालाराम को 2 लाख रुपए अपने मामा के बेटे भाई लियाकत को दिलाने को दिलाने की बात कही तथा आश्वासन दिया कि अच्छा ब्याज दिलवा दिलवा देंगे। रोशन द्वारा बताए गए स्थान पर भालाराम दो लाख रुपए लेकर 20 अगस्त की शाम को घर से यह कह कर निकले की खेत पर जा रहे हैं। जैसे ही भालाराम वहां पहुंचे एक ने उन्हें बातों में लगाया तथा लियाकत ने भालाराम के गले में रस्सी डालकर गला घोट हत्या कर दी। मृतक के हिसाब किताब की डायरी, फोन आदि लूटकर मौके से फरार हो गए थे।