PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के दानवरली निवासी कला राम पुत्र रोडाराम गरासिया कि 19 अगस्त 21 को खेत में विद्युत करंट से मौत हो गई थी। बेरडी सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल गरासिया ने बताया कि मृतक कलाराम गरासिया निवासी निचला पलालिया ग्राम दानवरली का निवासी है।
बेरडी सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल गरासिया ने मृतक परिवार को पी एम/सीएम फंड और विधूत निगम से जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की।
बेरडी सरपंच भगवती लाल गरासिया ने बताया की बाली विद्यायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत को हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने शव के पोस्ट मार्टम और अन्य सभी क़ानूनी कार्यवाही ततपरता से करवाने में सहयोग किया।