PALI SIROHI ONLINE
पाली। रास थाना क्षेत्र के राबड़ियावास में बालिका ने अपने घर के कमरे में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका बालिका के शव का रास के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की है।
रास थानाप्रभारी गोपाल लाल ने बताया कि राबड़ियावास निवासी पीस्ता देवी (15) पुत्री बाबुलाल

प्रजापत मंगलवार सुबह खाना खाने के बाद कमरे में जाकर ओढ़नी से फंदा लगाकर छत के हुक पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के वक्त मृतका के परिजन घर से बाहर गए हुए थे।
बाहर से मृतका पीस्ता की बड़ी बहन घर आई तो बंद कमरे में उसकी बहन पीस्ता कमरे की छत पर लगे अंकुणी पर ओढऩी से बनाए फंदे पर झुलती हुई मिली।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की