Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 29 अगस्त 2021

दिनदहाड़े फायरिंग कर ज्वेलर से लूट, दुकान में रखे गहने लूट भागे बदमाश, पकड़े गए तीनों आरोपी

PALI SIROHI ONLINE

सिरियारी थाने के निम्बली मांडा गांव में रविवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर आए तीन बदमाशों ने एक महिला को पिस्टल दिखाकर डराया और दुकान में रखे गहने बैग में भरकर फरार हो गए। लूट के दौरान बदमाशों ने डराने के लिए फायर भी किया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। महज दो घंटे के भीतर दो बदमाशों को झूठा गांव के निकट पकड़ लिया। तीसरे आरोपी को पुलिस ने शाम को माता मंदिर (पिपलियां) के जंगल में पीछा कर पकड़ा। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले फायर किया। जिससे आरोपी डर गया। तीनों आरोपियों को रायपुर थाने ले गए। जिनसे पूछताछ जारी हैं।

पुलिस के अनुसार सिरियारी थाने के निम्बली मांडा गांव में चंदनमल सोनी की आभूषणों की दुकान हैं। किसी काम से वे रविवार को अपने बेटे प्रवीण के साथ सोजत रोड गए हुए थे। दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर दो बाइक पर तीन बदमाश आए चंदनमल सोनी के घर में घुस गए। उस समय घर में चंदनमल सोनी की 55 वर्षीय पत्नी तारादेवी सोनी अकेली थी। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराकर घर से बाहर निकाला। दुकान में रखे शोकेस का कांच तोड़ उसमें रखे गहने बैग में भरकर फरार होने लगे। तारादेवी दौड़ते हुए निकट ही रहने वाले अपने बेटे दिलीप सोनी को बुलाकर लाई। गहने लेकर भाग रहे बदमाशों पर दिलीप ने पत्थर फेंके।

घटना के बाद मौके पर जमा ग्रामीण।
घटना के बाद मौके पर जमा ग्रामीण।
दिलीप ने दिखाई हिम्मत

चंदनमल सोनी का पुत्र दिलीप सोनी निकट ही रहता हैं। मां तारादेवी से जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा तथा हिम्मत दिखाते हुए अकेले ही बदमाशों को रोकने के लिए उन पर पत्थर फेंकने लगे। एक बदमाश उसे पिस्टल दिखाकर डराया भी।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आए बदमाश
घर में घुसने एवं तारादेवी को पिस्टल दिखाकर घर से बाहर निकालते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आए। बदमाशों ने हेलमेट भी पहन रखे थे। एक बदमाश तारादेवी से पीछे भी गया।

नाकाबंदी में झूठा गांव के निकट पकड़े गए दो बदमाश

सूचना मिलते ही एसपी कालूराम रावत ने तत्परता दिखाते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवाई। घटना के दो घंटे के भीतरी दो बदमाशों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार रायपुर थाने के झूठा गांव के निकट रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा। दूसरी बाइक पर फरार हुए एक अन्य बदमाश की तलाश जारी हैं।

शाम को तीसरे आरोपी को जंगल से पकड़ा, पुलिस पर किया फायरिंग का प्रयास
पुलिस से बचने के लिए तीसरा आरोपी माता मंदिर (पिपलियां) के जंगल में भाग गया। रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा एवं उनकी टीम भी उसके पीछे लग गई। पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए बदमाश ने फायर करने का प्रयास किया। इससे पहले तत्परता दिखते हुए रायपुर थानाप्रभारी ने एक राउंड फायर किया। जिससे घबराए बदमाश का संतुलन बिगड़ा और वह निकट ही खाई में गिर कर चोटिल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।