PALI SIROHI ONLINE
सिरोही_पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन के लिए खंडेलवाल समाज छात्रावास के सभागार में पर्यवेक्षक टीकमचंद बोहरा, जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड की मौजूदगी में सिरोही एवं पिंडवाडा क्षेत्र के मतदान दल को रवानगी से पूर्व प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण देने के बाद मतदान दल को पहले पिंडवाड़ा के लिए तथा उसके बाद सिरोही के दूर गांवों के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण के बाद दल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन के खेल मैदान से बस व टैक्सी से रवानगी दी गई। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, अजय पुरोहित अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के आदेश-निर्देशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ आदर्श आचारण संहिता की पालना एवं जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्वों से संबंधित जानकारी दी गई।
मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविड-19 गाईडलाइन, दायित्वों, मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण के साथ मतदान दल के कार्यों की जानकारी दी। इन दौरान सिरोही तहसीलदार नीरज कुमारी उनके स्टॉफ के साथ मौजूद रही। यह दल शाम होने से पहले उनके गंतव्य तक पहुंच रविवार सुबह से ही शुरू होने वाले चुनाव की तैयारी शुरू करेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने कहा कि सभी मतदान दल निष्पक्ष, स्वतंत्रा एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिये पूर्ण मुस्तैदी के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुये चुनाव सम्पन्न करावे। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करावे। मतदान दल के सभी सदस्य टीम भावना से काम करें। मतदान करवाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। द्वितीय चरण में पंचायत समिति क्षेत्रों में आमजन के स्वतंत्र ,निष्पक्ष रूप से मतदान के लिये पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदान दिवस को दोनो पंचायत समिति क्षेत्रों में जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस दल सहित अन्य सुरक्षा के उपाय किये गये है। इसी प्रकार क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये पीने के पानी की व छाया की व्यवस्था करवाई जा रही है।