PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। बरलूट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मदद के बहाने हमलवार ने उसे बुलाया। अपनी बोलेरो गाड़ी से तीन-चार बार उसकी कार को टक्कर मारी। जिसके बाद लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मांडानी गांव निवासी समेलाराम रेबारी ने रिपोर्ट में बताया है कि गांव के रहने वाले परिचित गोपाल रेबारी ने दोपहर करीब 4 बजे उसके कॉल किया। कॉल कर बताया कि सवली व नारादरा के बीच उसका एक्सीडेंट हो गया है, जिसके कारण वह घायल हो गया।
अस्पताल पहुंचाने की मदद के बहाने उसे वहां बुलाया। गोपाल की बातों पर विश्वास कर समेलाराम अपनी स्विफ्ट कार लेकर बताई जगह पर पहुंचा। वहां पहले से गोपाल, उसका जीजा दिनेश रेबारी सहित अन्य तीन-चार लोग बोलेरो केम्पर गाड़ी में लेकर खड़े मिले।
जैसे ही समेलाराम वहां पहुंचा, उसे देखकर सभी ने मिलकर बोलेरो गाड़ी उसकी कार पर चढ़ा दी। 4-5 बार बोलेरो से कार को टक्कर मारी। जिससे कार सड़क से नीचे उतर गई। टक्कर से दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने नीचे उतरकर लोहे के सरियों से समेलाराम पर जानलेवा हमला कर दिया। लहुलुहान हालत मे समेलाराम ने अपने भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इतने में ही चुनाव प्रचार करने वाली एक जीप व टेम्पो के मौके पर आने पर हमलावर मौके पर बोलेरो गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुमेलाराम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस जानलेवा हमले के पीछे के विवाद के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।