Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 28 अगस्त 2021

मानवता शर्मसार-पत्नी ने शराब के नशे में की पति की हत्या,चार दिन बाद खुला राज

PALI SIROHI ONLINE

डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति की हत्या कर पत्नी शराब के नशे में सास से बेटे को मारने का कबूलनामा करती है। नशे में कहती है कि तुम्हारे बेटे को मारकर कमरे में बंद करके आई हूं। अब तुम्हारे साथ रहूंगी। सास बहू की बात पर विश्वास नहीं करती है और घर से चले जाने को कहती है। चार दिन बाद कमरे से बदबू आने पर वारदात के सच होने का पता चलता है।

पुलिस ने गेट तोड़कर देखा तो शव काला पड़ चुका था और कीड़े लग गए थे। वारदात 23 अगस्त की है। दोनों की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। बेटा-बहू मां से अलग मुंगेड़ गांव में एक कमरा लेकर रह रहे थे। मृतक की मां ने बहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज खंगाले। पत्नी कान्ता 23 अगस्त को कमरा बंद कर जाते हुए साफ नजर आ रही है। इसके बाद से यह कमरा कभी नहीं खुला। साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

शराब के नशे में सास के सामने किया कबूलनामा
मृतक की मां बुचियाबड़ा निवासी बेवा गलाब यादव (65) ने बताया कि उसके बेटे नाथू यादव ने 6 महीने पहले ही कांता से नाता (विधवा विवाह) विवाह किया था। शादी के बाद दोनों मुंगेड़ गांव में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। दोनों मजदूरी कर गुजारा करते थे। मां गलाब ने बताया कि 23 अगस्त को नाथू की पत्नी उसके घर आई। उसने कहा कि मैंने तुम्हारे बेटे को मार दिया है। अब तुम्हारे घर में रहने आई हूं। मुंगेड़ में कमरे पर ताला लगा दिया है। उस समय बहू शराब के नशे में थी। उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ और न ही किसी को बताया। बहू कान्ता को घर में रखने से मना कर दिया तो वह अपने पीहर बुचियाबड़ा कल्याणपुर चली गई।

बदबू आने पर लोगों को वारदात का पता चला
मुंगेड़ में जिस कमरे में नाथू यादव और उसकी पत्नी कान्ता रहते थे, उस कमरे से लोगों को शुक्रवार को बदबू आने लगी। कमरे से कीड़े निकल रहे थे। आस-पास के लोगों ने रोशनदान से झांककर देखा तो अंदर शव पड़ा था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर देखा तो नाथू का शव पड़ा था और कीड़े लग गए थे। शव चार दिन पुराना होने से काला पड़ गया और बदबू आ रही थी। घटना की सूचना पर नाथू की मां गलाब मौके पर पहुंची। रोते-रोते मां कहने लगी कि बहू की इस करतूत पर पहले विश्वास नहीं किया। पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस
थानाधिकारी मनीष ने बताया कि मृतक नाथू की मां गलाब की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी कान्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वह फरार है। मामले में आरोपी पत्नी कान्ता की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है