Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

बाली पुलिस ने अवैध डोडा पोस्ट से भरी स्कार्पियो पकड़ी,बीजापुर के निकट कार्यवाही,तस्कर फायरिग कर भागे

PALI SIROHI ONLINE

बाली पुलिस ने अवैध भारी मात्रा में डोडा पोस्त से स्कापीयों को बरामद किया गया। देवेन्द्रसिह देवड़ा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बाली ने बताया की पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी और डीएसपी हिमांशू जांगिड़ के निर्देशन में बीजापुर
दानवरली ढलान पर नाकाबंदी में द्वौराने बीजापुर दानवरली की तरफ से दो स्कार्पीयों गाडीया
बिना नम्बर डोस्डा पोस्त से भरी हुई आई व नाकाबंदी तोडकर भागते हुये ने पुलिस जाप्ता पर 8-10 फायर किये जबाब में पुलिस जाप्ता द्वारा आत्मरक्षा में 14 राउण्ड फायर किये गये।

एक स्कार्पीयों गाडी नाकाबंदी तोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई, दूसरी स्कीर्पीयों गाडी के पुलिस जाप्ता द्वारा फायर करने से टायर फटने से तस्कर गाडी छोडकर अधेरे एवं झाडियों का फायदा उठाकर फरार हो गये।

स्कार्पीयों गाडी को चैक किया तो कुल 468 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक खाली 7.62 कारतूस व रामदेव फेंसी एण्ड जनरल रेडीमेड स्टोर सिणधरी मार्का की थैली व वारदात में प्रयुक्त स्कार्पीयों बिना नम्बर को बरामद किया गया।

बरामदा अवैध डोडा पोस्त व पुलिस जाप्ता पर जानलेवा फायर करने पर अज्ञात मुलजिमान के विरूद्व मामला दर्ज कर तस्करो की तलाश शुरू की।

टीम_

  1. देवेन्द्रसिंह देवड़ा निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  2. मनोहरसिंह सउनि पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  3. तेजसिह जोधा मुख्य आरक्षक पुलिस थाना बाली
  4. रूपसिंह मु.आ पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  5. बच्चूसिंह कानी.पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  6. दिनेश कुमार कानि.744 पुलिस थाना बाली
  7. अजयपालसिंह कानि. पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  8. सेठूराम कानि. पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  9. शंकरलाल कानि.पुलिस थाना बाली जिला पाली।
    10.लुम्बाराम कानि. पुलिस थाना बाली जिला पाली।
  10. रमेशचंद कानि. पुलिस थाना बाली जिला पाली। गठित टीम को नकद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र हेतु पुलिस अधीक्षक पाली को अनुसंषा की जावेगी।