PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान में मानसून के तीसरे दौर की बारिश समीकरण बदलेगी। मौसम विभाग संभावना जता रहा है कि उदयपुर संभाग में भी अच्छी बारिश हो सकती है और वहां बारिश की कमी दूर हो जाएगी इसके अलावा पूर्वी राजस्थान पर बारिश का जोर अधिक रहेगा। उधर, अगले पांच दिन तक राजस्थान में लगभाग सूखा रहेगा। कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके चलते 29 अगस्त से 4 सितंबर तक राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावना है।

जयपुर केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो तीसरे दौर में एक सप्ताह तक बारिश का योग बन रहा है। इसमें भी अच्छी बात यह रहेगी कि उदयपुर संभाग में मानसून की मेहर बरसेगी। लेकिन जोर तो पूर्वी राजस्थान के जिलों पर ही रहेगा। उधर, मंगलवार को कोटा और उदयपुर संभाग में छिटपुट बारिश हो सकती है।बांधों में पिछले साल से भी कम पानी इस मानसून हुई झमाझम से कोटा और जयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से अधिक पानी की आवक हुई है,
वहीं उदयपुर संभाग के बांध लगातार रीते हो रहे हैं। सिंचाई विभाग की माने तो उदयपुर संभाग के बांधों को वतर्मान जलस्तर 2328.53 एमक्यूएम है, वहीं पिछले साल 2779.74 एमक्यूएम था, जो इस मानसून अब तक 9.7 प्रतिशत ज्यादा है। उधर, उदयपुर की किसी भी तहसील में इस मानसून अब तक 500 एमएम बारिश भी दर्ज नहीं हो सकी है।पानी नहीं आया तो काटी जाएगी जलापूर्ति जयपुर और अजमेर की जलापूर्ति बीसलपुर बांध पर टीकी हुई है और इस मानसून अभी तक बांध में पानी की आवक धीमी गति से हो रही है। जलदाय विभाग 10 सितंबर तक बांध में पानी की स्थिति का आंकलन करने के बाद पानी की राशनिंग करने की प्लानिंग करेगा। बताया जा रहा है कि बांध में पानी की आवक नहीं बढ़ती है तो सर्दियों में 30 से 40 प्रतिशत यानि अक्टूबर से मार्च तक जमकर कटौती की जाएगी। मार्च के बाद 20 प्रतिशत तक कटौती कर जलापूर्ति की जाएगी।

हालाकि पिछले साल भी बांध में अक्टूबर तक पानी की आवक हुई थी और इस साल भी उम्मीद है कि सितंबर में पानी की आवक होगी। जलदाय विभाग की माने तो बांध का जलस्तर वर्तमान में 310.74 आरएल मीटर है, जो इस मानसून 310.82 मीटर तक पहुंचा था।तापमान दिखाएगा जोर राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से गर्मी जोर नहीं दिखा पाई और तापमान में भी कमी दर्ज हुई। लेकिन अगले पांच दिन तक सूखा रहने की स्थिति में तापमान फिर से जोर दिखाएगा। मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है अगले कुछ दिनों त अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। उधर, राजस्थान में जैसलमेर 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म चल रहा है और अगले कुछ दिन के भीतर चूरू, गंगानगर और फलौदी का तापमान भी 40 डिग्री को पार कर सकता है।