PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान टेक्सटाइल हैंड प्रॉसेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए चुनाव को लेकर गुरुवार दोपहर को सीईटीपी सभागार में चुनाव हुए। जिसमें सर्वसहमित ने सभी सदस्यों ने विनय बम्ब को अध्यक्ष मनोनीत किया। जिस पर निर्वाचन अधिकारी रविमेाहन भूतड़ा ने बम्ब को अध्यक्ष घोषित किया। इसी तरह रतनलाल मालू को उपाध्यक्ष, प्रदीप सांड को सचिव, नीलेश सेमलानी को कोषाध्यक्ष तथा नरेन्द्र पंच को महासचिव चुना गया। एसोसिएशन में सहवृत्त सदस्य के रूप में मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र से रविमोहन भूतड़ा, पुनायता इंडस्ट्रीज से फिरोज भाई व इंडस्ट्रीयल एरिया फेज एक-दो से केसरीमल छाजेड़ को चुना गया। जिनका उद्यमियों ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। सीईटीपी अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा, सचिव अरुण जैन ने भी बम्ब् व अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी।
एसोसिएशन के चुनाव में लगातार दूसरी बार विनय बम्ब समर्थकों कब्जा रहा। चुनाव में कई बड़े उद्यमियों को हार का सामना करना पड़ा। बम्ब के पैनल के उद्यमियों ने एक तरफा जीत दर्जकर सभी को चौका दिया। अब सालों से चली आ रही प्रदूषण की समस्या के समाधान करना एसोसिएशन के सामने चुनौती के रूप में होगा।
सर्व सहमति से चुने गए सदस्य।
सर्व सहमति से चुने गए सदस्य।
बहुमत के साथ इन उद्यमियों ने की थी जीत दर्ज
विनय बम्ब 280, सोहनलाल कवाड़ 257, फतेहचंद पटवारी 251, नवीन स्नेहदीप 246, नरेन्द्र तलेसरा 242, मुनिश्वर मोदी 239, प्रदीप सांड 238, प्रकाश लसोड़ 237, सुरेश गुप्ता 237, रतन मालू 236, नरेन्द्र पंच 235, निलेश सेमलानी 235, रितेश मरलेचा 233, किशोर मेहता 227, महेन्द्र मेहता 226, सुनील वडेरा 225, शेखर बांठिया 224, राजेश संखलेचा -223, महावीर मेहता 222, महेन्द्र तलेसरा 221, संदीप मेहता 216, विरेन्द्र बाहेती 213, विशाल कोठारी 210, नरेन्द्र गुलेच्छा 210, ललित मालू 205, एसपी चौपड़ा 211, राकेश अखावत का 198 वोट मिले।
राजनीति से दूर रहने वाले उद्यमियों को चुना, कई दिग्गज हारे
चुनाव जीतने वाले उद्यमियों में ज्यादातर वे उद्यमी शामिल हैं जो राजनीति पृष्ठभूमि के नहीं हैं। लघु उद्योग भारती संगठन से जुड़े ज्यादातर उद्यमियों की जीत हुई। वही पूर्व अध्यक्ष रहे मांगीलाल गांधी, लादूराम लोढ़ा, सुनील गुप्ता, धनराज दहिया, प्रवीण कोठारी, अशोक लोढ़ा, अमरचंद जैन, नरेश मेहता, रवि मेहता, कमलेश जैन, रिखब भंडारी, पीयूष गोगड़, विमल सालेचा, मानमल लसोड़, नवीन मेहता, मेहबूब टी को हार का मुंह देखना पड़ा था।