Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

स्थानीय लोगों के लिए फ्री होना चाहिए टॉल टैक्स- कानसिहं वेलार

PALI SIROHI ONLINE

बाली खंड के बेडा उपतहसील के समीप वरावल स्थित टोल प्लाजा को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के बाली आई टी प्रभारी कानसिहं वेलार ने टोल फ्री करने की मांग करते हुऐ बताया की टोल प्लाजा शुरू हुऐ तकरीबन दो वर्ष बित गऐ है पर अभी तक स्थानीय लोगो के वाहन को टोल फ्री नही किया गया।टोल प्लाजा शुरू होने के बाद दो बार उपखंड अधिकारी बाली को ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया गया था पर अभी तक ज्योह का त्योह ही है।स्थानीय लोगों के लिए टोल टैक्स मुफ्त करने की मांग की गई थी।

कानसिहं वेलार ने आगे कहा की पहले भी हमने क्षेत्र की बारह पचांयत प्रतिनिधीयो के साथ वरावल टोल प्लाजा पर स्थानीय व आसपास के गांवों के निवासियों को टोल टैक्स में पूर्ण छूट दिए जाने की जो मांग की थी, जिसको प्रशासन ने आश्वस्त भी किया था।

लेकिन अब तक टोल प्लाजा का संचालन टोल वसुली उसी तरह हो रही है यह समस्या स्थानीय नागरिकों के लिए नासुर बन गई है । कानसिंह वेलार ने पाली सांसद पी पी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, कांग्रेस के कद्दावर नेता जसंवत राज मेवाडा, प्रधान प्रतीनीधी सामता राम गरासिया बाली ,उप प्रधान महावीर सिंह चौहान कोठार पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत,सहित सभी जनप्रतीनीधीयो से निवेदन है की टोल वसुली से स्थानीय नागरीको को राहत प्रदान करवाने का कष्ट करावे।

वही प्रशासन से मेरा आग्रह है की इस समस्या पर जल्द राहत दे।स्थानीय नागरीको मे व्याप्त जन आक्रोश है। अगर सरकार व प्रशासन इस पर ध्यान नही दिया तो जनता आदोलनं का रूख करेगी।