Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 23 अगस्त 2021

राजस्थान में सप्ताह भर बाद हो सकती है तेज बारिश की शुरूआत

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। राजस्थान में मानसून के तीसरे दौर की झमाझम बारिश सितंबर के पहले सप्ताह में फिर से शुरू होगी। लेकिन उस दौरान भी प्रदेश के पूर्वी इलाकों में ही भारी बारिश की संभावना बन रही है। उधर, दूसरे दौर की बारिश मंगलवार को धीमी पड़ जाएगी और 24 से 27 अगस्त तक राजस्थान सूखा ही रहेगा।

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह चौथा मौका होगा कि जब इस सीजन के दौरान बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। बड़ी बात यह होगी कि इस बार भी कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान के पूर्वी इलाकों में ज्यादा दिखाई देगा। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि सितंबर की बारिश के चलते बीसलपुर बांध लबालब हो जाएगा और लाखों लोगों को पूरे साल अच्छा पानी मिल सकेगा। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बनने वाला सिस्टम 29 अगस्त से सक्रिय हो जाएगा और 4 सितंबर तक राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज करा सकेगा।तीन दिन रह सकता है सूखा

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में सोमवार को कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हो सकती है। जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, धोलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और टोंक जिले में बारिश हो सकती है। वहीं, 24 से 27 अगस्त तक राजस्थान में मौसम की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लिहाजा बारिश के हिसाब से राजस्थान सूखा रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान में 29 अगस्त से असर दिखाना शुरू करेगा।

इसके चलते सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
चूरू व गंगानगर में राहत मौसम विभाग की माने तो पिछले दो दिन से चूरू और गंगानगर के अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते कुछ राहत मिल रही है। बीते 24 घंटे के तापमन की बात करें तो चूरू का अधिकतम तापमान 32.2 और गंगानगर में 31.6 डिग्री दर्ज किया गया है। उधर, 40.5 डिग्री तापमान के साथ जैसलमेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा।

पश्चिमी इलाकों पर जोर नहीं मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव का असर राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में माना जा सकता है कि पश्चिमी इलाकों में इस मानसून मेहर नहीं बरसेगी। सबसे कम बरसात जोधपुर संभाग में हो रही है और तापमान भी आंखें दिखा रहा है।