Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

टीएसपी संघर्ष समिति द्वारा तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल महोदय को तहसीलदार के माध्यम से सौपा ज्ञापन

PALI SIROHI ONLINE

टी एस पी संघर्ष समिति द्वारा,टी एस पी से वंचित पिण्डवाड़ा तहसील के सभी 57 गांवों के तत्वाधान मैं आज पिंडवाड़ा तहसील स्तर पर,पिंडवाड़ा विधानसभा के सत्तावन गाँव जो टीएसपी से वंचित है वहां के ग्रामीणों एवं पिण्डवाड़ा नगर के युवा साथियो ने गोगाजी मंदिर प्रांगण मै सुबह 10 बजे एकत्रित होकर बैठक की इस सभा को संबोधित करते हुए श्री मदन सिंह जी डाबी ने कहा कि हमारी विधानसभा पिछले पचास वर्षों से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है तथा आरक्षित होते हुए भी हम टीएसपी के दायरे से वंचित क्यू है जो भी ऐकावन गांव टीएसपी मैं सम्मिलित किये गए है

उन गावों मैं अगर जातिगत जनगणना देखी जाए तो उन गांवों मै अनुसूचित जनजाति के लोगो की संख्या पचास प्रतिशत से भी कम है फिर भी उन्हें सम्मिलित किया गया और हम सत्तावन गावो को टीएसपी से वंचित रखा गया है हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों , अगर हमें टीएसपी में सम्मिलित नही किया गया तो हम न्यायालय के शरण मै जाएंगे ,टीएसपी मैं हमारा क्षेत्र आता है

तो वर्तमान और भविष्य मैं बहुत सी योजनाओ का लाभ मिलेगा इस अवसर पर संघर्ष समिति के सुरेंद्र सिंह राठौड़,शंकर पुरोहित,अशोक सेन,राजेन्द्र सिंह परमार,रमेश पटेल, ईश्वर सिंह, धनाराम मीणा, मंछाराम मीणा, भवर गरासिया, पुखराज मीणा के साथ व्यापार मंडल के सदस्य, वकील मण्डल के सदस्य, ए बी वी पी कार्यकर्ता, एन एस यू आई कार्यकर्ता, विद्या भारती, वनांचल शिक्षा समिति, राधेश्याम मित्र मंडल, गोगाजी ट्रस्ट ,जनजाति सुरक्षा मंच ,विश्व हिन्दू परिषद , पिण्डवाड़ा विकास सेवा समिति ,पेंशनर समाज, एवं कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयो सहित सेकड़ो की संख्या में पिण्डवाड़ा नगर एवं आस पास के गांवों से संघर्ष समिति के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे

जिसमे रणजीत जैन, विमल रावल, अल्पेश ओझा, धर्माराम पटेल, नोपाराम,केसाराम प्रजापत,रमेश पटेल,मदन रावल,सोमाराम प्रजापत,सुरेंद्र सिंह भाटी,महेंद्र पटेल,वागेन्द्र रावल,पुखराज मीणा,भवरलाल गरासिया,नकुल ओझा,गंगा सिंह,महेश राजगुरु, राकेश वैष्णव,भूपेन्द्र परमार, राधेश्याम गर्ग, काशीराम रावल, नारायण सोनी, मयूरसिंह,नरेश परमार, प्रमोद प्रजापत, कालू सिंह,ईश्वर सिंह,सरदार सिंह,गिरीश, दरजिंग पुरोहित,बाबूलाल,चतर सिंह,शक्ति सिंह,कैलाश सिंह,कपूरा राम मीणा, भूपेंद्र चौधरी,दशरथ माली,आदि संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सदर बाजार ,हनुमान गली, द्वारिकाधीश होते हुए तहसील कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, एवं प्रधानमंत्री, महोदय के नाम तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया गया।


संघर्ष समिति के मदन सिंह डाबी ने बताया पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है और 50% से ज्यादा आबादी अनुसूचित जनजाति की है।और पिछले 70 सालों से ये विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है इसके बाद भी बिना तथ्यों की जांच के बिना ठोस आधार के सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के बजाए अलग अलग भागो को तथा आबूरोड व माउंटआबू व नगर पालिका सहित सम्पूर्ण आबूरोड तहसील को टी एस पी में लिया गया जबकि पिंडवाड़ा तहसील के मात्र 51 गांवो को टी एस पी में शामिल किया गया तथा शेष पिंडवाड़ा तहसील के 57 राजस्व गांव एवं पिंडवाड़ा नगर पालिका टी एस पी में न लेकर यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार हुआ

जिसकी वजह से यहां की जनता, युवा शक्ति, बुजुर्ग एवं महिला शक्ति सभी नाराज हैं।और अपनी इस मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत हैं आज टी एस पी संघर्ष समिति के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल, प्रधानमंत्री, एवं मुख्यमंत्री महोदय को पिंडवाड़ा तहसीदार के माध्यम से ज्ञापन देकर कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में चर्चा कर शेष सभी गांवों व नगर पालिका पिंडवाड़ा को टी एस पी में लेने पर चर्चा कर जल्द से जल्द टी एस पी में लेने का मार्ग परस्त करे, अन्यथा हमे आगे और उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।