PALI SIROHI ONLINE
बाली के नाना गाँव में गलियो बाजारों में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान।
नाना के सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार घावरी ने बताया की नाना गाव में सरपंच कमला देवी और ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह देवड़ा के निर्देशन से गाव के बस स्टेण्ड बाजार और विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान कार्य किया ।
सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया की नालियो और सड़को पर इक्कठे कचरे मिट्टी को टेक्टर से भर कर अन्य जगह दलवाया गया। नालियो की गन्दगी से मोष्मी बीमारी ना फेले को लेकर स्वच्छता कार्य करवाया जा रहा है। सफाई कार्य में सुरेश कुमार घावरी,सगीता देवी,महेश कुमार,तुलसी देवी ने सेवाए दी।