Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

कोटा शहर वैक्सीन अपडेट, आज 222 केंद्रों पर लगेगा टीका

 



कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गुरुवार को जिले में 190 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 6497 लाभार्थियों को टीके की पहली और 6444 को दूसरी डोज लगाई गई। इसमें कोविड वैक्सीनेशन आपके द्वार के तहत विज्ञाननगर, नांता आदि क्षेत्रों में डोर- दु-डोर जाकर फल-सब्जी वाले व दुकानदारों को लगाई गई डोज भी शामिल हैं। इस तरह जिले में अब तक आयोजित हुए 14415 सेशन में 1187896 को पहली और 461533 को दूसरी भी लगाई जा चुकी है। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 222 साइट पर सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी श्रेणी के लाभार्थियों को 211 साइट पर कोविशील्ड व 11 साइट्स पर कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ऑनस्पोट रजिस्ट्रेशन से लगाई जाएगी। सीएमएचओ ने दूसरी डोज के ड्यू लाभार्थियों से एक फिर अपील की है कि वे दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही नहीं बरतें और तय समय बाद संबंधित वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाएं। ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त एंटीबॉडी बन सके। 


यहां होगी कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज 


कोटा शहर में न्यू मेडिकल कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, आइएमए हॉल, राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, रामपुरा जिला अस्पताल, यूसीएचसी विज्ञाननगर, भीमगंजमण्डी, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, यूपीएचसी तलवंडी, बोरखेड़ा, महावीरनगर, गोविन्द नगर, चन्द्रघटा, टिपटा, सूरजपोल, कालातलाब, शॉपिंग सेंटर, नांता, बापूबस्ती, नयागांव, केशवपुरा, रंगबाड़ी, पुरोहितजी की टापरी, रानपुर, छावनी, डीसीएम, अनन्तपुरा, भदाना व सकतपुरा, 4 कार्यस्थल शिविर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी सुल्तानपुर, रामंगजमण्डी, चेचट, मोड़क, सुकेत, इटावा, खातोली, सांगोद, कनवास, कैथून, मण्डाना सहित कई पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों व कार्यस्थल शिविरों में भी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। 


यहां लगेगी कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज शहर में डिस्पेंसरी पुलिस लाईन तथा ग्रामीण में सीएचसी रामगंजमण्डी, चेचट, सुकेत, इटावा, पीएचसी बूढ़ादीत, गढ़पान, सीमलिया, बालूहेड़ा, कुन्दनपुर, बपावरकलां में कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।