Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 5 सितंबर 2021

मौसम अलर्ट : पिछले 2 घंटे से राजधानी में झमाझम बारिश, कई इलाकों में अलर्ट

मौसम अलर्ट : पिछले 2 घंटे से राजधानी में झमाझम बारिश, कई इलाकों में अलर्ट



Jaipur: राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) ने रफ्तार पकड़ ली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सितंबर के आधे महीने तक राज्य में मानसून मेहरबान रहेगा.

वहीं, पहले ही दिन राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बरसात के अलर्ट जारी किया गया हैं. इसी के साथ हीं 8 सितंबर को भी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि बारसात का दौर 16 सितंबर तक जारी रह सकती है. इसी के चलते राजधानी जयपुर में पिछले 2 घंटे से बारिश हो रही हैं. साथ हीं, राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक 4 से 6 सितंबर तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में 7 सितंबर को जयपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बारां और झालावाड़ में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 8 सितंबर को अलवर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़ में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें भी जयपुर, राजसमंद, उदयपुर और झालावाड़ में दो दिन तक भारी बरसात होगी.

हल्की और मध्यम दर्जे की बरसात

7 सितंबर को जयपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बारां और झालावाड़ में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में हल्की व मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो चरू, हनुमानगढ़, नागौर जिले में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बरसात होगी.

जारी भारी बारीश का अलर्ट

8 सितंबर को अलवर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़ में कुछ जगहों पर भारी बरसात का अलर्ट भी जारी हुआ है. इसके अलावा सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले में हल्की व मध्यम दर्जे की बरसात के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो चरू, हनुमानगढ़, नागौर जिले में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बरसात होगी.