शहर में पेयजल सप्लाई के लिए 214 नए ट्यूबवेल खोदने का प्लान तैयार कर लिया है। |
शहरवासियों को पानी का संकट ना हो इसलिए 214 नए ट्यूबवेलों की खुदाई की जाएगी
पीएचईडी राेज 10 मिनट पानी कम देगा। सामान्य ताैर पर शहर में 45 से 60 मिनट पानी दिया जाता है। इसका ज्यादा असर काॅलाेनी के आखिर छाेर के घराें व कम दबाव वाले इलाकाें पर पड़ेगा क्याेंकि ऐसे इलाकाें में पहले से ही पानी की समस्या है। बीसलपुर पानी के अलावा ट्यूबवैल से करीब 155 एमएलडी पानी सप्लाई किया जा रहा है।
207 टैंकर से 1296 ट्रिप राेज सप्लाई है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल का कहना है बीसलपुर में पानी काे देखते हुए कटाैती की गई है, जिन इलाकाें में लाॅप्रेशर से पानी पहुंचने की समस्या है उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पीएचईडी को भी बारिश का इंतजार है।
अगर 15 सितंबर तक बारिश नहीं हुई और बीसलपुर बांध में पानी नहीं आया तो फिर ट्यूबवैल खोदे जाएंगे। शहर में पेयजल सप्लाई के लिए 214 नए ट्यूबवेल खोदने का प्लान तैयार कर लिया है। साथ ही इनको सीडब्लयूआर से भी जोड़ा जाएगा।