Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

बारिश की कामना को लेकर ग्रामीण माँ चामुंडा के द्वार पहुचे,चमत्कार माताजी को याद करते ही मौषम हुआ सक्रिय

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखंड के चामुंडेरी गांव में बारिश ना होने से परेशान 36 कॉम के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर माँ चामुंडा माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन कर माताजी के लगाई धोक ।

इससे पूर्व आज दिन में सभी जाति वर्ग धर्म के महिला पुरुष बुजुर्ग ने चामुंडा माता के द्वार पर बारिश की किल्लत के से परेशान होकर अच्छी बारिश के लिए मां चामुंडा के द्वार पर शीश नवाकर अच्छी बारिश की कामना की और अब देर रात चामुंडा माता के द्वार पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर ग्रामीणों ने भजन संध्या का आयोजन कर अच्छी बारिश की कामना करते हुए मां चामुंडा की आराधना की।

धर्म क्रम आस्था को लेकर चामुंडेरी गाव धर्म नगरी के नाम से प्रख्यात है यहा चामुंडा जी,बालाजी, महादेवजी,माजिसा,बायोसाजी,शितलाजी सहित सभी देवी देवताओ के मन्दिर मौजूद है।

चामुंडा माता जी का चमत्कार ग्रामीणों ने पुकारा माताजी को और मौषम हुआ सक्रिय,आज ग्रामीणों को उम्मीद है की माताजी की कृपा दृस्टि होगी और इसी सप्ताह पेयजल समस्या से निजात मिलेगी।