Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 1 सितंबर 2021

फालना नाना चामुंडेरी में बरसात, लोगों के चेहरे खिले,हर कोई चाहता है जवाई बांध में पानी भरे

PALI SIROHI ONLINE

पाली जिले में मानसून की फिर से सक्रियता को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट का बुधवार को असर देखने को मिला। दोपहर में जिले के फालना बाली नाना सादड़ी व मारवाड़ जंक्शन, नाडोल, रोहट क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई। दोपहर करीब पौने तीन बजे पाली शहर में भी बरसात हुई। लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। किसानों के मन में भी उम्मीद जगी कि फिर से मानसून सक्रिय होने से सायद जवाई बांध में पानी आ जाये।

फालना का वीडियो

मौसम विभाग ने मौसम पू्र्वानुमान को लेकर एक अलर्ट जारी किया था। जिसमें 31 अगस्त को पशिचम राजस्थान के जालोर जिले में भारी बरसात की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही पाली, जोधपुर, नागौर, चुरू जिले में भी एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बताई थी। मौसम के अनुसार एक सितम्बर को जालोर, पाली में भी भारी बरसाती की चेतावनी जारी की हुई हैं