PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर- एक ही परिवार की तीन बालिकाओ पर गिरी आकाशीय बिजली। आकाशीय बिजली गिरने से तीनो बालिकाए हुई बेसुध।
घायलो को 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जँहा तीनो का इलाज चल रहा है फिलहाल तीनो की हालत बेहतर है।
डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रोहनवाड़ा गाँव मे तीन बच्चियां जिनकी उम्र करीब 11 वर्ष बताई जा रही है मंगलवार दोपहर को तीनों बच्चियां बकरीया चराने के लिए घर से निकली कुछ समय बाद अचानक बारिश शुरू हो गई।बारिश से बचने के लिए तीनो बच्चियो ने खेत मे बनी थुअर की बाढ़ की ओट में छुपने का प्रयास किया।
अचानक तेज धमाके के साथ बारिश के साथ बिजली सीधी थुअर की बाढ़ पर गिरी जिससे थुअर की बाढ़ की ओट लिए जमीन पर बैठी बच्चियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।
थुअर की बाढ़ पर गिरी आकाशीय बिजली का असर बच्चियों पर भी हुआ जिससे मौके पर टीना और पायल बेसुध हो गयी वही एकता सामान्य थी।नज़दीक में माइंस कर्मी मौजूद थे जिनकी सहायता से पहले बच्चियों को मोटरसाइकिल से घर और वहाँ से 108 एम्बुलेंस की सहायता लेकर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया फ़िलहाल तीनो अस्पताल में भर्ती है तीनो की हालत बेहतर है।