जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस को बगावत से झटका: कांग्रेस की दावेदार रमा देवी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, महेश जोशी बोले- बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही
जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों में क्रॉस वोटिंग से उलटफेर के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। राजधानी जयपुर में बीजेपी ने कांग्रेस खेमे में सेंध लगा दी है। बीजेपी ने कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य रमा देवी चोपड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस का एक सदस्य भी रमा देवी के साथ चला गया है। कांग्रेस ने सरोज देवी बागड़ा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं रह गया है।
जयपुर जिला परिषद में कुल 51 सदस्य है, जिला प्रमुख बनाने के लिए 26 सदस्य चाहिए। कांग्रेस 27 सदस्य जीती, लेकिन रमा देवी और जैकी के चले जाने से अब 25 सदस्य रह गए हैं। बीजेपी के पास पहले 24 सदस्य थे, अब दो कांग्रेस के मिलने से बहुमत का आंकड़ा बीजेपी के पास हो गया है। अब कांग्रेस जयपुर जिला प्रमुख का चुनाव तभी जीत सकती है, जब वह बीजेपी खेमे से क्रॉस वोटिंग करवाए। कांग्रेसी खेमा भी अब सक्रिय हो गया है। कांग्रेस के खेमे में बीजेपी की सेंध लगते ही जयपुर जिला प्रमुख का चुनाव रोचक हो गया है।
रमा देवी चोपड़ा बीजेपी में शामिल
रमा देवी चौपड़ा ने बीजपी से नामांकन भर दिया है। नामांकन भरने से पहले रमा देवी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रमा देवी को पार्टी में शामिल किया। इसके बाद रमा देवी सीधे नामांकन भरने पहुंच गईं।
महेश जोशी बोले- बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है, जयपुर में कांग्रेस जीतेगी
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि बीजेपी अब जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भी हॉर्स ट्रेडिंग करने लगी है। हम ऐसी ताकतों को करारा जवाब देंगे। हम जीतेंगे। जब वोट पड़ेंगे तब देखना कांग्रेस जीतेगी। हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ इसमें माहिर हैं, लेकिन उनकी चाल कामयाब नहीं होगी।