Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 12 सितंबर 2021

वैक्सीनेशन कार्य संपादित करने के लिए अधिकारियों को सौंपी उपखंड अधिकारी ने जिम्मेदारी

 



महुवा, आज कोविड टीकाकरण महा अभियान समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित किया जावेगा। उपखण्ड महवा में अभियान के सफल कियान्वयन के लिये 

संचालन एवं निगरानी के लिए उपखंडअधिकारी विनोद कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं उन्होंने बताया कि वे खुद औण्डमीना,खानपुर,खोहरामुल्ला,बाडाबूजुर्ग मैं वैक्सीन का कार्य देखेंगे इसके अलावा विकास अधिकारी गुर्जर तालचिडी,ढण्ड,सलैमपुर, खेडलाबुजुर्ग,नाहिड,बडागाँव व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना पाली,कमालपुर,हडिया,सालिमपुर,खेडलागदाली में निगरानी रखकर कार्य संपादित करेंगे। 

उन्होंने बताया कि अधिशासी अधिकारी अभयकुमार मीना सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र महवा व महिला एवं बाल विकास अधिकारी मुरारीलाल मीना पाटौली ,समलेटी, पीपलखेडा 

व तहसीलदार मानसिंह आमेरा पावटा,खौंचपुरी,ठेकडा,रामगढ,हुडला, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बृजेन्द्रसिंह गुर्जर शहदपुर,केसरा,रसीदपुर व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद गुप्ता गाजीपुर,पलानहेडा,सॉथा,गहनोली ग्राम पंचायत क्षेत्र में वैक्सीन कार्य पर निगरानी रख कार्य संपादित करेंगे उन्होंने उक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्राधिकार में स्थित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना तैयार कर वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में प्रयासरत रहेंगे।