Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

आज हिंदी दिवस पर भारतीय विद्या मंदिर षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम


बदलते दौर में हिन्दी की भूमिका विषय पर भा.वि.मं. षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय में हुआ वेबिनार का आयोजन 


भारतीय विद्या मंदिर षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी दिवस 14 सितम्बर, 2021 के उपलक्ष्य में बदलते दौर में हिन्दी की भूमिका विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ. नरेन्द्र पानेरी, परीक्षा नियंत्रक गोविन्द गुरु जनजातीय विष्वविद्यालय, बाँसवाड़ा, विषिष्ट अतिथि अमृत सम्मान प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार भूपेन्द्र उपाध्याय तनिक तथा अध्यक्षता भा.वि.मं. संस्थान सचिव श्रीमती निर्मला चेलावत ने की। 

बदलते दौर में हिन्दी की भूमिका विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता डॉ0 नरेन्द्र पानेरी ने कहॉ कि हिन्दी अपने आप में भले ही वैज्ञानित शब्दावली न हो किन्तु अपने समावेषी स्वभाव के कारण वैज्ञानिक बन गई है। आज हिन्दी चेनलों के बिना टीवी की उपयोगिता और विज्ञापनों की टीआरटी की कल्पना नही की जा सकती। कम्प्युटर के दौर में हिन्दी में युआरएल का उपयोग किया जा रहा है साथ ही यूनिकोड के प्रचलन से हिन्दी टाईपिंग बहुत आसान हो गई है। बदलते दौर में रोजगार के अवसर भी हिन्दी के माध्यम से बढ़ने लगे है। आज वैज्ञानिक भाषा के रूप में हिन्दी अविरल रूप से प्रभाहित हो रही है। 

कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमान् भूपेन्द्र उपाध्याय तनिक ने जय जय हिन्द हिन्दी भाषा की कविता प्रस्तुत की। सहित्यकार महेष पंचाल ने हिन्दी पर मनहरण छंद प्रस्तुत किया। संस्थान सचिव व कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला चेलावत ने मातृभाषा हिन्दी को महत्व देने की बात कही। विधि प्राचार्य डॉ0 क्षेत्रपाल ने हिन्दी के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ0 विषाल उपाध्याय ने आगन्तुक महानुभावों और कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रदर्षन किया। 

कार्यक्रम में प्रषिक्षणार्थी चिराग पटेल, सुरभि पटोत, अमित रैदास, दामिनी पंचाल में भी कविता के माध्यम से हिन्दी का गुणगान किया। स्वागत उद्बोधन सहायक आचार्य श्रीमती अजय कंवर ने तकनीकि सहायता श्याम वसीटा ने तथा संचालन सहायक आचार्य हिमेष उपाध्याय ने किया। ऑनलाईन वेबिनार में समस्त संकाय सदस्य व प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहें।