बरड़वंशीय कुलदेवी पिपलाज माता खेदरा बरार के रात्रि जागरण में भामाशाओ का हुआ सम्मानl
भीम के पास स्थानीय बरड़वंशीय कुलदेवी मां पिपलाज मुख्य मंदिर काना खेजड़ी टॉडगढ़ के चमत्कारी कुंड खेदरा बरार में कोठात समाज के अध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई व महामंत्री डाऊ सिंह मालावत ,सरपंच पंकजा सिंह राकेश कुमार गोविंद सिंह सत्येंद्र पाल सिंह तथा नवयुवक मंडल कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह के सानिध्य में रात्रि जागरण व भजन संध्या पर विभिन्न भामाशाओ का सम्मान किया गयाl
इस मौके पर मां पिपलाज मंदिर के चमत्कारी कुंड के चारों ओर स्टील की रेलिंग लगाने वाले समस्त खेदरा के भामाशाओं का मंदिर कार्यकारिणी व गणमान्य अतिथियो द्वारा लोकार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर देवी सिंह प्रचार मंत्री रूप सिंह मनोहर सिंह, लक्ष्मण सिंह, जीवन सिंह, महेंद्र सिंह ,अमर सिंह ,धन्ना सिंह, प्रवीण सिंह ,प्रताप सिंह, दूधसिंह, प्रेमसिंह ,आसू सिंह, पिपलाज माता नवयुवक मंडल की समस्त कार्यकारिणी व ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम का संयोजन कोरोना गाइडलाइन अनुसार प्रभु सिंह चौहान द्वारा किया गया।
 Join Our Telegram Group:
Join Our Telegram Group: