Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 22 सितंबर 2021

मनरेगा योजना में प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में बनेगा माॅडल खेल मैदान

 



भरतपुर / जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में खेल विकास एवं वृक्षारोपण के लिए 1 करोड 16 लाख 71 हजार रूपये की राशि के 10 निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पंचायत समिति पहाडी के ग्राम गोपालगढ में रनिंग ट्रेक, प्लांटेशन एवं बाॅलीबाॅल, पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत पालीडांग में रनिंग ट्रेक, प्लांटेशन, बाॅलीबाॅल, कबड्डी, बैडमिंटन एवं खो-खो, पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत सोनोखर में रनिंग ट्रेक, प्लांटेशन, हैन्डबाॅल, हैमर थ्रो बैडमिंटन एवं खो-खो, पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत पपरेरा में रनिंग ट्रेक, प्लांटेशन एवं बैडमिंटन, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत निभेरा में रनिंग ट्रेक, प्लांटेशन, बाॅलीबाॅल एवं कबड्डी, पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत सिनसिनी में रनिंग ट्रेक, हैमर थ्रो, हैण्डबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅलीबाॅल, कबड्डी एवं खो-खो, पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत बाछरैन में रनिंग ट्रेक एवं प्लांटेशन, पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत खेमरा में रनिंग ट्रेक, बाॅस्केटबाॅल, बाॅलीबाॅल, दंगल, लाॅग जम्प एवं हाई जम्प, पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत तरोडर में बाॅस्केट बाॅल, बाॅलीबाॅल एवं डीसीबी, पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत भदीरा में रनिंग ट्रेक, हैमर थ्रो, बाॅलीबाॅल, हैण्डबाॅल, बाॅस्केट बाॅल एवं खो-खो खेलों की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने इन निर्माण कार्याें पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना, कार्याें में गुणवत्ता एवं समय अवधि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश विकास अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी को दिये।