Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

साण्डेराव में मोडासा से रामदेवडा दर्शन करने के लिए जा रहा 38 वां पैदल यात्रा संघ का भव्य स्वागत

साण्डेराव में मोडासा से रामदेवडा दर्शन करने के लिए जा रहा 38 वां पैदल यात्रा संघ का भव्य स्वागत
111 फीट की दो ध्वजाएं लेकर पहुंचा मोडासा संघ साण्डेराव, ध्वजा के दर्शन को उमडी ग्रामीणों की भीड,मोडासा संघ के जातरूओ का जगह-जगह हुआ स्वागत

सुमेरपुर/साण्डेराव:- मोडासा गुजरात से रामदेवडा दर्शन करने के लिए जा रहा 38 वां पैदल यात्रा संघ गुरूवार शाम साण्डेराव पहुंचा जहां पहले से आतुर खडे बाबा रामदेव नवयुवक मंडल के सदस्यों सहित मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत के साथ ग्रामीणों ने ढोल-नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया।

मोडासा पैदल यात्रा संघ में 111 फीट की 2 ध्वजाओ को साथ लेकर पैदल जातरू कतारबद्ध हाईवे से गुजर रहें थे,जो सभी के आकर्षण का कैन्द्र रहे। यात्रा के संयोजक महंत जसवंतनाथ व धमेन्द्रनाथ गिरी ने बताया कि इस 38 वीं पदयात्रा गुजरात के मोडासा से रवाना होकर हर वर्ष बाबा रामदेव रूणीचें के दरबार में हाजरी देने के लिए जाती है, जहां पैदल जातरू बाबा के दर्शनकर अपनी मन्नते मांगते है। गुरूवार शाम को सिन्दरू के पास देवासी समाज मुंबई के भण्डारे तथा साण्डेराव बस स्टैण्ड पर स्थित रातमदेव मंदिर के भण्डारे पर बाबा के भक्तों की और से पैदल जातरूओं को अल्पाहार के साथ भोजन प्रसाद की व्यवस्था कर यात्रियों का आदर सत्कार किया। महंत जसवंतनाथ ने बताया कि 800 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में इस बार 1008 सौ पदयात्रीयों की संख्या तथा सैकडो छोटे-बडे वाहन भी साथ में है। इस यात्रा में पैदल चलने वाले सभी यात्रीयों की सुरक्षा को लेकर मोडासा संघ द्धारा प्रत्येक यात्री का 2-2 लाख रूपये दुघर्टना बीमा करवाया गया है। 

जगह-जगह हुआ स्वागतः-

मोडासा पैदल संघ का साण्डेराव सीमा में पहुंचने पर मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत के साथ देवनदर प्रताप सिंह गोगा देव,महिपाल सिंह सोलंकी,पाबूसिंह राठौड़ ने खिंदारा गांव व सिन्दरू प्रवेश पर द्वारिकाधीश सेवा संस्थान देवासी राईका युवा संगठन की और से संचालित भण्डारें पर बैण्ड बाजों की मधुर स्वर लहरियों व ढोल धमाको के बीच पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान पुनाराम देवासी, पाबूसिंह राठौड़,पुर्व सरपंच रूपाराम देवासी,गणेशा राम, कमल खोकर,महेंद्र मेवाड़ा सिंदरू,महावीर मेवाड़ा साण्डेराव सहित ग्रामीणों ने बाबा के जातरूओं का फुलमालाओ से जोरदार स्वागत किया।