Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 27 अगस्त 2022

जालोर में बाढ़ जैसे हालात: कई इलाकों से टूटा संपर्क, स्कूलों में छुट्टी घोषित

जालोर में बाढ़ जैसे हालात: कई इलाकों से टूटा संपर्क, स्कूलों में छुट्टी घोषित
जालोर। जालोर में 3 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले में लगातार हो रही बारिश से अब तक औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। बारिश की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। और कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार कम प्रेशर का दबाव बनने से जिले सहित जोधपुर संभाग में मानसून सक्रिय है। बुधवार को भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार रातभर हुई बारिश के कारण शहर में निचले इलाकों में पानी भर गया है। जालोर जिले में भारी बारिश से सांपोर रानीवाड़ा के बीच रास्ता बंद हो गया है। वहीं रोपसी नदी में मंगलवार रात 2 बाइक बहने की सूचना पर प्रशासन ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सफलतापूर्वक निकाला। दूसरी ओर सुन्धा माता के पहाड़ी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं माताजी जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं।

जिला कंट्रोल रूम के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे तक रानीवाड़ा में 92 जालोर में 36 एमएम, आहोर 25 एमएम भीनमाल 143, सायला 23 एमएम, बागोड़ा 18, जसवंतपुरा में 92, चितलवाना में 11 और सांचौर में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही जिले के वणधर बांध में 3 मीटर, बिठन बांध में 5.33 मीटर, बांडी बांध में 4 मीटर, आकोली बांध में 1.25 मीटर, खेड़ा सुमेरगढ़ में 3.35 मीटर और चवरछा बांध में 1.25 मीटर पानी की आवक हुई है।

मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार ने बताया कि कम दबाव का प्रेशर पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने से जिले में बुधवार को भी तेज बारिश की संभावना है। गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में गिरावट आएगी और अगले 5 दिन तक जिले में बारिश का प्रभाव नहीं रहेगा।

जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट

जल संसाधन विभाग ने वणधर और चवरछा बांध में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। अधिशाषी अभियन्ता वासुदेव चारण ने बताया कि रानीवाड़ा स्थित वणधर बांध का जल स्तर चेतावनी स्तर से ज्यादा 3.70 मीटर तक पहुंच गया है। जिससे सांवलावास, किरवाला, नोहरा और पुनासा गांव प्रभावित हो सकते हैं। वहीं आहोर स्तिथ चवरछा बांध का जल स्तर 1.30 मीटर तक पहुंच गया है। इससे थांवला गांव प्रभावित हो सकता है।