Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 29 अगस्त 2022

तेज रफ्तार कार का टायर फटा: अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलटी, घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

तेज रफ्तार कार का टायर फटा: अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलटी, घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अरठवाड़ा कट के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। इससे शिवगंज से सिरोही की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर के कमर में चोट लगी, जिसे इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया।

पालड़ी एम थाने के कॉन्स्टेबल गोविंद लाल ने बताया कि राजकोट निवासी किरण भाई ( 41 ) कार में दिल्ली से राजकोट आ रहे थे। अरठवाडा कट पर आशीर्वाद होटल के सामने अचानक से कार का टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करती हुई सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची। गश्ती दल के कर्मचारियों ने कार ड्राइवर किरण भाई को उस कार में से निकाल कर एनएचएआई की एंबुलेंस से सिरोही अस्पताल के लिए रवाना किया।

एनएचआई की एम्बुलेंस के ड्राइवर देवाराम और मेल नर्स हडवंत परमार ने प्राथमिक उपचार देते हुए घायल ड्राइवर को सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पालड़ी एम पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा क्षतिग्रस्त कार को एनएचएआई की क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी।