Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 24 अगस्त 2022

पीपला ग्राम की उच्च शिक्षित सरपंच मन्जू गरासिया ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पीपला ग्राम की उच्च शिक्षित सरपंच मन्जू गरासिया ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बाली। उपखण्ड के पीपला ग्राम में विद्यालय भवन व खेल मेंदान उपलब्ध करवाने की माग को लेकर सरपंच मन्जू देवी गरासिया ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखकर नव क्रमोत विघालय के जर्जर भवन कमरो का नव निर्माण जीर्णोद्धार करवाने और खेल मैदान सवीकृत करने की मांग उठाई है।

इस विद्यालय में मात्र 02 कमरे तथा 03 अन्य जर्जर हालत में स्थित हो बालक-बालिकाएं नीम के नीचे अध्ययन करने को मजबूर है। आस-पास में अन्ये पुराने हालत में कमरे है। जिसमे 12वी तक के बच्चों अन्य जर्जर हालत में बैठना पड़ रह और पास में पंचायत भवन में बैठना पड़ रहा है,

सरपंच गरासिया ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा की चिंता को लेकर उच्च शिक्षित सरपंच मन्जू देवी गरासिया ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार