Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 24 अगस्त 2022

बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट, त्रिवेणी नदी से भारी मात्रा में पानी की आवक

बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर,  जल्द खोले जा सकते हैं गेट, त्रिवेणी नदी से भारी मात्रा में पानी की आवक
प्रदेश में चल रहे भारी बारिश के दौर के चलते बीसलपुर बांध में लगातार भारी पानी की आवक बनी हुई है। जिससे बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

जयपुर |राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश से रेतीली धरती पर अब हर ओर पानी-पानी ही पानी नजर आने लगा है। इसी बीच प्रदेश के तीन जिलों को पानी पिलाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में चल रहे भारी बारिश के दौर के चलते बीसलपुर बांध में लगातार भारी पानी की आवक बनी हुई है। जिससे बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। अगर बांध में इसी तरह पानी की आवक बनी रही तो बांध को छलकने से कोई नहीं रोक सकता है।

बांध में आया 14 महीने का पानी

पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश भले ही लोगों के लिए आफत बन रही हो लेकिन बीसलपुर बांध के लिए ये अच्छी बात कही जा सकती है। बांध में अब तक 14 महीने के लिए पेयजल आपूर्ति, सिंचाई के लिए पानी आ चुका है। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते रात 8 बजे से बीसलपुर बांध को भरने वाली सबसे प्रमुख त्रिवेणी नदी में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है। जिससे नदी का जलस्तर 7.60 मीटर से अधिक पहुंच गया है। इससे बीसलपुर बांध में पानी आने की रफ्तार भी तेज हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है अगर पानी इसी तरह बांध में आता रहा तो 48 घंटे में बांध पर चादर चलने के पूरे आसार है।