बारां : गरडा गांव में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे करीब पीएम आवास का निर्माण करते समय छत की शटरिंग लगा रहे एक युवा श्रमिक को करंट लग गया। उसे गंभीर अवस्था में केलवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
भंवरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि पीएम आवास के छत की शटरिंग लगाते समय सुरेंद्र पुत्र छीतर लाल बैरवा ऊपर से निकल रही 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया। इसे केलवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर प्रकरण दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
डीएसपी कजोड़मल ने भी अस्पताल आकर घटना की जानकारी ली। मृतक के पिता ने बताया कि सुरेंद्र के दो मासूम बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक हालात कमजोर होने की वजह से वह भंवरगढ़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता था घटना की सूचना मिलते ही भंवरगढ़ के पूर्व सरपंच धर्मराज चौधरी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।