Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

एक दिन में 17 संक्रमित मिले, इनमें 15 रतनगढ़ के, सभी मुंबई से आए

एक दिन में 17 संक्रमित मिले, इनमें 15 रतनगढ़ के, सभी मुंबई से आए












चूरू : जिले में पहली बार सोमवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 15 लोग रतनगढ़ के और एक सरदारशहर तहसील का रहने वाला है। एक अन्य सीकर जिले के फतेहपुर का है, लेकिन उसकी सैंपलिंग रतनगढ़ में हुई थी। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 85 हो गया है।
रतनगढ़ में एक साथ 16 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई। पीएमओ डॉ राजेंद्र गौड़ ने बताया कि मुंबई से बस में सवार होकर 31 लोग 22 मई की रात रतनगढ़ आए थे। यह लोग सीधे अस्पताल आए थे, जहां से इन्हें घुमांदा सड़क मार्ग पर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था, जहां पर 23 मई को इन सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए थे। बस में सवार 31 लोगों में से 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से एक व्यक्ति फतेहपुर का रहने वाला बताया गया है तथा 12 लोग शहर के विभिन्न वार्डों के हैं। इनमें तीन लोग वार्ड 31 के हैं।
23 मई को कुल 46 लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए, जिनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राहत की बात ये है कि पॉजिटिव आए लोगों का स्थानीय स्तर पर किसी भी लोगों से संपर्क नहीं हो पाया। पॉजिटिव आए लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर से चूरू रैफर किया गया है।
रतनगढ़ : संक्रमित मिले 13 लोग मुंबई से बस में 18 अन्य सवारियों के साथ आए, तीन अन्य संक्रमित जयपुर तक ट्रेन में, आगे निजी वाहनों से पहुंचे, ये 10 लोग साथ आए थे
तीन दिन बंद रहेगा रतनगढ़ का क्वारेंटाइन सेंटर
एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि घूमान्दा रोड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर को मंगलवार से तीन दिनों के लिए बंद किया गया है और इसमें क्वारेंटाइन किए गए लोगों को अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। आवश्यकता होने पर क्वारेंटाइन किए गए लोगों की दुबारा जांच करवाई जाएगी। इन तीन दिनों में क्वारेंटाइन सेंटर को सेनेटाइज किया जाएगा।

एक दिन में 17 संक्रमित मिले, इनमें 15 रतनगढ़ के, सभी मुंबई से आए
तीन दिन बंद रहेगा रतनगढ़ का क्वारेंटाइन सेंटर
एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि घूमान्दा रोड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर को मंगलवार से तीन दिनों के लिए बंद किया गया है और इसमें क्वारेंटाइन किए गए लोगों को अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। आवश्यकता होने पर क्वारेंटाइन किए गए लोगों की दुबारा जांच करवाई जाएगी। इन तीन दिनों में क्वारेंटाइन सेंटर को सेनेटाइज किया जाएगा।
सरदारशहर : 46 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से निजी कार में बेटे के साथ आया था
21 मई को मुंबई से सरदारशहर पहुंचे 46 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। ये वार्ड 40 का निवासी है। ये संक्रमित बेटे के साथ 21 मई को मुंबई से पर्सनल कार से ड्राइवर के साथ सरदारशहर आए। 22 तारीख को इनका सैंपल हुआ और पॉजिटिव पाए गए। इनके साथ एक ड्राइवर था जो सीधा बीकानेर चला गया है। इनका किसी से कोई और कांटेक्ट नहीं हुआ। रास्ते में कहीं पर भी चाय, पानी, नाश्ता, खाना आदि के लिए नहीं रुके। आने के बाद सीधे आयुर्वेद विश्वभारती पहुंचे जहां इन्हें क्वारेंटाइन किया गया।
संक्रमित के संपर्क में आए 16 परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव, घर में प्रवेश से पहले दहलीज को प्रणाम
गांव फोगां के वार्ड 10 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर गांधी विद्या मंदिर में रखे परिवार के 16 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सरपंच सुमित्रा देवी ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने परिवार के सभी 16 लोगों को सोमवार को घर भेज दिया गया। परिवार के सदस्यों ने घर की दहलीज को प्रणाम कर घर में प्रवेश किया।