रतनगढ़ : गोगासर गांव में रविवार देर रात लाइटर जलाने पर रसोई में भरी गैस से धमाका होने पर एक 18 वर्षीय युवक बेहोश हो गया। आग की लपटे देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई।
हैड कांस्टेबल शिव राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रयास करने का लग रहा है। पुलिस के अनुसार विशाल पुत्र धनराज भार्गव ने पहले घर के सारे दरवाजे बंद किए, फिर रसोई को बंद करके गैस सिलेंडर से चूल्हे में लगी पाइप को काट लिया। इससे गैस रसोई में भर गई। इसके बाद युवक ने लाइटर जलाया, जिससे रसोई में भरी गैस से धमाका हुआ।
हादसे में युवक बेहोश हो गया और रसोई की दीवार में दरार आ गई व एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसको बीकानेर रैफर कर दिया। घटना को लेकर सोमवार देर शाम तक थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ। घटना के समय युवक के परिजन चूरू गए हुए थे। घर पर युवक अकेला ही था।