Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

नौतपा के पहले दिन 47.5॰ तापमान, मौसम विभाग का 4 दिन हीट वेव अलर्ट

नौतपा के पहले दिन 47.5॰ तापमान, मौसम विभाग का 4 दिन हीट वेव अलर्ट
चूरू : नौतपा सोमवार से शुरू हो गया है। जिले में दूसरे दिन भीषण गर्मी और लू के चलने से लोगों दोपहर में घरों में रहे। हालांकि रविवार की तुलना में दिन के तापमान में कोई अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई, पर तापमान कम भी नहीं हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री रहा, जबकि रविवार को 47.4 डिग्री था। सुबह 9 बजे से गर्मी के तेवर तीखे रहे। 11 बजे तो चूरू जिला 45 डिग्री पर तपने लगा। दोपहर होते-होते गर्मी और बढ़ गई। खास बात ये रही कि दोपहर 2 बजे तेज गर्म हवा (लू) चलने एवं बादल आने-जाने से तापमान अधिक नहीं बढ़ पाया।
सोमवार को अधिकतम तापमान 47.5 व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले रविवार को अधिकतम 47.4 व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री था। रात के तापमान में 2.1 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। जयपुर मौसम विभाग के महानिदेशक शिव गणेश का कहना है कि अगले तीन-चार दिन तक जिले एवं प्रदेश में भीषण गर्मी एवं लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग इसे लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी कर चुका है।
चूरू का तापमान सोमवार को दूसरे दिन भी प्रदेश में सबसे अधिक रहा। जयपुर में 44.0, कोटा में 46.5, बाड़मेर में 45.5, जैसलमेर में 46.0, जोधपुर में 44.4, बीकानेर में 46.8, श्रीगंगानगर में 46.9 डिग्री दिन का तापमान रहा।
लू के थपेड़ों से राहगीर परेशान, 28 मई तक भीषण लू चलने और 29 व 30 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 25 से 28 मई तक भीषण हीटवेव/लू का अलर्ट जारी किया है। चूरू सहित बीकानेर संभाग के अलावा जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर तीव्र हीटवेव लू तथा काफी स्थानों पर हीटवेव लू चलने के आसार हैं। यहां अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट होगी तथा हीटवेव/लू से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कही-कही तेज धूलभरी आंधी (50-60 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की बारिश की संभावना है।