Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

बीसलपुर बुझा सकता है 18 महीने की प्यास, फिर भी मची त्राहि-त्राहि

बीसलपुर बुझा सकता है 18 महीने की प्यास, फिर भी मची त्राहि-त्राहि
अजमेर : बीसलपुर बांध में इतना पानी है कि आने वाले 18 महीने तक निर्बाध रूप से प्यास बुझाई जा सकती है। अजमेर तक रोजाना खपत होने वाला 130 एमएलडी पानी की आवक भी हो रही है। इसके बाद भी शहर में अब त्राहि-त्राहि मचने लगी है। मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री के आदेश के बाद भी अजमेर शहर में 48 घंटे में पानी दिए जाने की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है।
सोमवार को वैशाली नगर और सिविल लाइन सब डिवीजन में पानी कम पहुंचने के कारण कई इलाकों में 60 से 72 घंटे में पानी दिया जा सका। लोगों को पैसा खर्च कर पानी के टैंकर मंगवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि बीसलपुर से अजमेर काे करीब 110 से 120 एमएलडी पानी ही रोज मिल रहा है। बांध में अब भी 18 महीने का पानी मौजूद है। सब डिवीजनवार वितरण को लेकर इंजीनियर आपसी तालमेल नहीं कर पा रहे है। माखुपुरा के एसआर-7 टैंक से अजमेर में सबसे पहले पानी अलवर गेट और इसके बाद बाद बस स्टैंड आता है।
यहीं से शहर में आगे वितरण होता है। इंजीनियरों एवं कर्मचारियों में तालमेल नहीं होने और अपने सब डिवीजन के लिए ज्यादा पानी लेने की होड़ में वैशाली नगर और सिविल लाइन में इतना पानी नहीं पहुंच पाया कि 48 घंटे में एक बार पानी दिया जा सके। वैशाली नगर के जी ब्लाॅक में सोमवार को 60 और कुछ इलाकों में 72 घंटे में पानी दिया गया। इसके अलावा सिविल लाइन के कई इलाकों में भी यही स्थिति रही। आनासागर लिंक रोड, पंचशील सहित अन्य इलाकों में पानी का प्रेशर लो होने के कारण भी लोग परेशान रहे।
गड़बड़ी पर बोले अफसर...
शहर में दो दिनों से गड़बड़ाए जल वितरण के हालातों पर एक्सईएन राजीव कुमार ने तर्क दिए कि केसरगंज और फिल्टर से जुड़े इलाकों में ईद की सप्लाई मेंटेन किए जाने के कारण सब डिवीजन में जल वितरण का अंतर आ गया। इंजीनियरों ने फिल्टर और केसरगंज सब डिवीजन में स्थिति कंट्रोल कर ली है।
एईएन हो चुका है निलंबित, फिर भी अब तक नहीं सुधरे हालात
जल वितरण में लापरवाही और लॉकडाउन में बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने के आरोप में फिल्टर प्लांट के एईएन बृजेंद्र मीणा गत दिनों ही निलंबित हो चुके है। इसके बाद भी इंजीनियरों की लापरवाही के कारण सप्लाई का समय 48 घंटे के अंतराल को पार कर रहा है।
^इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि शहर मे 48 घंटे में ही पानी दिया जाए, इसके लिए मॉनिटरिंग की जाए। वैशाली नगर और सिविल लाइन में बिगड़े हालातों पर जवाब मांगा जाएगा।-सीएल जाटव, एसई, जलदाय विभाग