बांसवाड़ा : जिले में रह रहे उडीसा के प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बस से बुधवार को कोटा के लिए रवाना कर दिया। ये मजदूर कोटा से ट्रेन में बैठकर अपने गृह जिले जाएंगे। एडीएम नरेश बुनकर ने बताया कि कोटा से उडीसा जाने वाली ट्रेन तक पहुंचाने के लिए बांसवाड़ा से इन 34 मजदूरों को मास्क पहनाकर और सोशल डिस्टेंसिंग में रोडवेज बस मेंबिठाकर रवाना किया। प्रवासी लोगों को प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट्स, पानी की बोतलें भी दी गई।
पश्चिमी बंगाल को मजदूरों को आज रोडवेज से उदयपुर भेजेंगे
पश्चिमी बंगाल के मालदा के प्रवासी मजदूर गुरुवार को बांसवाड़ा से उदयपुर रोडवेज और वहां से अपने गृह राज्य ट्रेन से जाएंगे। एडीएम नरेश बुनकर ने बताया कि मालदा के 34 मजदूरों को गुरुवार को रोडवेज बस से रवाना किया जाएगा। इसके लिए आंबापुरा तहसीलदार कैलाश गौतम प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।